बीकानेर। जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है। चोर आये दिन मकान व प्रतिष्ठानों को अपना निशाना बनाकर नकदी व सामान चोरी कर रहे है। चोरी का ताजा मामला सेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां चोरों ने घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। इस संबंध में सेरुणा वार्ड नं.09 निवासी मांगीलाल पुत्र भगवानाराम सुथार ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि पांच अप्रैल को अज्ञात चोर उसके घर में घुसे और सोने-चांदी के आभूषण व 15400 रुपए नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई चैनदान को सौंपी।