


बीकानेर। बीकानेर की सरकारी स्कूल को अज्ञात ने जेसीबी मशीन से तोड़ दिया। इस आशय की रिपोर्ट स्कूल के शिक्षक ने अज्ञात के खिलाफ थाने में दी है। मामला पूगल थाना क्षेत्र का है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पूगल के मुख्य द्वार को भामाशाह ने बनवाया था। आरोप है कि चार-पांच दिन पूर्व अवकाश के दौरान अज्ञात ने मुख्य गेट को जेसीबी से तोड़ दिया। पुलिस ने स्कूल शिक्षक विजय गोयल की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
