

हनुमानगढ़ ।पिछले कई महीनों से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का पद तथा कार्य शक्तियों में फेरबदल हो रहा है। अब पुन: इसमें परिवर्तन किया गया। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के आदेश की पालना में डॉ. नवनीत शर्मा को आगामी आदेश तक सीएमएचओ की आहरण एवं वितरण अधिकारी शक्तियां सामान्य वित्त व लेखा नियम के अंतर्गत स्थाई तौर पर प्रदान की गई है। इस संबंध में निदेशालय, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं, राजस्थान के निदेशक (जन स्वास्थ्य) ने आदेश जारी किया है। जानकारी के अनुसार हाइकोर्ट में दायर एसबी सिविल रिट पिटीशन में पारित स्थगन आदेश 6 दिसम्बर 2022 की पालना में डॉ. नवनीत शर्मा को यह कार्यभार सौंपा गया है। गौरतलब है कि डॉ. नवनीत शर्मा को गत वर्ष सीएमएचओ पद से हटाकर उनका तबादला जिला अस्पताल में कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने हाइकोर्ट की शरण ली। इस बीच राज्य सरकार ने बीकानेर से डॉ. ओपी चाहर को हनुमानगढ़ सीएमएचओ के पद पर लगा दिया था।
