


मेष : आज किसी प्रिय मित्र या संबंधी के साथ वार्तालाप होने से किसी चिंता का समाधान मिलेगा और आप अपना मुक्त होकर अपनी ऊर्जा और जोश को सकारात्मक दिशा में लगा पाएंगे। परिवार संबंधी कोई फैसला लेना चाहते हैं, तो समय अनुकूल है।
वृष : आज किसी अनुभवी व्यक्ति के माध्यम से कुछ पुराने मतभेदों तथा समस्याओं का निराकरण होगा। और आपनी कार्य क्षमता और योग्यता को भी प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों के लिए नौकरी अथवा इंटरव्यू में सफलता के योग बन रहे हैं।
- Advertisement -
मिथुन: परिवार से जुड़ी किसी फैसले पर अमल करने का बेहतरीन समय है। इस समय प्रकृति आपकी तरक्की के लिए नए रास्ते खोल रही हैं। खुले दिल से उसका स्वागत करें। किसी खास सभा में जाने का मौका मिल सकता है। युवाओं को करियर में कोई नया अवसर मिलने से राहत मिलेगी।
कर्क : कोई खास काम पूरा हो जाएगा। वरिष्ठ सदस्यों के मार्गदर्शन से आपकी समस्याओं का समाधान मिलेगा। किसी योजना को भी क्रियान्वित कर लें। व्यस्तता के बावजूद आप अपने संबंधियों और मित्रों के लिए भी समय निकाल लेंगे।
सिंह: अपने किसी का सपने को साकार करने का बेहतर समय चल रहा है। ऊर्जावान और सकारात्मक रहे। कुछ समय प्रकृति के सानिध्य में अथवा किसी आध्यात्मिक स्थल पर जरूर व्यतीत करें, इससे आपका मनोबल बढ़ेगा। खुद को तनावमुक्त महसूस करेंगे।
कन्या: कुछ समय से चल रही अस्त व्यस्त दिनचर्या से राहत मिलेगी। जिससे आप आर्थिक मामलों में भी उचित प्रकार से ठोस व महत्वपूर्ण निर्णय ले पाएंगे। अपनी पुरानी गलतियों से सीख लेकर आप अपना आज बेहतर करने का भी प्रयास करेंगे।

तुला : परिवार के किसी विवाह योग्य सदस्य के लिए अच्छा रिश्ता आने से घर में खुशी का माहौल रहेगा। संतान की किसी एक्टिविटी से खुद को गर्वित महसूस करेंगे। घर के रखरखाव संबंधी गतिविधियां के लिए भी शॉपिंग आदि में समय व्यतीत होगा।
वृश्चिक : आज बाहरी गतिविधियों में मन मुताबिक तरीके से समय व्यतीत होगा। घर पारिवारिक संबंधी सुख के साधनों पर पैसा खर्च करके खुशी मिलेगी। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का प्रोग्राम बनेगा। जिससे शांति और सुकून महसूस करेंगे।
धनु: आज आपकी कोई योजना या सपना साकार होने वाला है, जिससे आप उमंग और जोश महसूस करेंगे। कोई पॉलिसी आदि मैच्योर होने से निवेश संबंधी कुछ योजनाएं बनेंगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन से घर में सुख शांति का माहौल रहेगा।
मकर: किसी भी योजना को उसके सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर विचार करके ही उन्हें क्रियान्वित करें। इससे आपको अनुकूल परिणाम मिलेंगे। आपकी विनम्र स्वभाव की वजह से आपका मान-सम्मान और साख बनी रहेगी।
कुंभ : घर में नजदीकी संबंधों की आवाजाही की वजह से व्यस्तता पूर्ण दिनचर्या रहेगी। आपकी सकारात्मक और संतुलित सोच द्वारा अन्य कार्य योजनाबद्ध तरीके से संपन्न होते जाएंगे। अविवाहित लोगों के लिए रिश्ता आने की भी संभावना है।
मीन : आज दिन भर काम की अधिकता बनी रहेगी। परंतु साथ ही उचित सफलता मिलने से उत्साह की वजह से आप थकान भी भूल जाएंगे। युवा वर्ग को अपनी मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलेंगे। संपर्क सूत्रों के माध्यम से कोई सुखद समाचार मिलेगा।