


हनुमानगढ़। बाइक पर आए 3 नकाबपोश बदमाशों ने शनिवार सुबह हनुमानगढ़ में पिस्तौल से एक व्यापारी की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। करीब 30 सेकेंड तक गोलियां चलाने के बाद बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गए। इस घटना का फुटेज सामने आया है, जिसमें 2 नकाबपोश फायरिंग करते दिख रहे हैं। उनका तीसरा साथी बाइक स्टार्ट किए खड़ा रहा। डॉ. अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि एक आरोपी को बीकानेर से हिरासत में लिया गया है। 2 अन्य आरोपियों की पहचान हो गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। वारदात में उपयोग की गई बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है। इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के रितिक बॉक्सर ने ली है। उसने फेसबुक पोस्ट कर ये फायरिंग करवाने का दावा किया है। व्यापारी से कुछ बदमाशों ने लॉरेंस गैंग के नाम पर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी।