राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट लेने की तैयारी कर ली है। प्रदेश में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते आंधी और बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को राज्य के छह जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि आगामी दिनों में यह दायरा और बढ़ सकता है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के जिलों में बादल छाए रहने की स्थिति बनी हुई है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से उत्तरी हवाओं का असर कमजोर पड़ा है, जिससे सुबह और शाम की कड़ाके की सर्दी से लोगों को कुछ राहत मिली है। हालांकि, बारिश का यह दौर फिलहाल थमने वाला नहीं है।
मौसम विभाग ने बताया कि इस सप्ताह के बाद एक और नया सिस्टम सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से 26 से 28 जनवरी के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान आसमान में बादल छाने के साथ मावठ जैसी स्थिति बनने और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
आज बीकानेर, जैसलमेर, फलोदी, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 23 जनवरी को बीकानेर, नागौर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर और धौलपुर में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। इसके साथ ही श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और सीकर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां आंधी के साथ बारिश की संभावना अधिक बताई जा रही है।
- Advertisement -
मौसम विभाग ने किसानों और आमजन को सतर्क रहने की सलाह दी है। खुले स्थानों पर रखी फसलों और दैनिक कार्यों को लेकर सावधानी बरतने की आवश्यकता जताई गई है।

