हनुमानगढ़ में पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा से जुड़े तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीकानेर रेंज आईजी के निर्देश पर की गई। पीलीबंगा पुलिस ने मंगलवार को रोहित गोदारा गैंग को अवैध हथियार उपलब्ध कराने के आरोपी आकाशदीप बराड़ को दो सहयोगियों के साथ दबोच लिया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपियों से विभिन्न अपराधों में उनकी भूमिका और संभावित संलिप्तता को लेकर पूछताछ की जा रही है।
पीलीबंगा थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार की अगुवाई में टीम ने आकाशदीप बराड़, लवजोत सिंह उर्फ नवजोत और आकाशदीप सिंह धालीवाल को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, 13 नवंबर 2025 को प्रदीप कुमार मेघवाल (लीलांवाली, तहसील संगरिया) ने पीलीबंगा थाने में रिपोर्ट दी थी कि आरोपियों ने धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से बैंक खाता खुलवाया और नई सिम जारी करवाई। जांच में आरोपियों की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर यह गिरफ्तारी की गई।
- Advertisement -
पुलिस ने बताया कि आकाशदीप बराड़ पहले से ही थाना जवाहरनगर, श्रीगंगानगर में दर्ज संगठित अपराध के एक मामले में वांछित है, जिसमें गंभीर बीएनएस धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई शामिल है।

