उत्तर पश्चिम रेलवे ने रक्षाबंधन पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष रेल सेवाओं का संचालन किया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, इन ट्रेनों का संचालन विभिन्न तिथियों पर किया जाएगा और मार्ग में निर्धारित स्टेशनों पर ठहराव होगा।
1. गाड़ी संख्या 09601 उदयपुर सिटी–जयपुर एकतरफा स्पेशल 9 अगस्त 2025 को उदयपुर से 20:25 बजे रवाना होकर अगले दिन 06:50 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह राणाप्रतापनगर, मावली जं., कपासन, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर और किशनगढ़ में रुकेगी।
2. गाड़ी संख्या 09725 जयपुर–बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 10 अगस्त को जयपुर से 08:25 बजे रवाना होकर अगले दिन 04:55 बजे पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09726 11 अगस्त को बान्द्रा टर्मिनस से 09:30 बजे रवाना होकर अगले दिन 06:45 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह मार्ग में किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, मांडल, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी और बोरीवली में रुकेगी।
3. गाड़ी संख्या 04725 हिसार–हडपसर सुपरफास्ट स्पेशल 10 अगस्त को हिसार से 05:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 10:45 बजे हडपसर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04726 11 अगस्त को 17:00 बजे हडपसर से रवाना होकर अगले दिन 22:25 बजे हिसार पहुंचेगी। यह सादुलपुर, लोहारू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, सवाईमाधोपुर, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वलसाड, पुणे आदि स्टेशनों पर रुकेगी।
- Advertisement -
4. गाड़ी संख्या 04827 भगत की कोठी–बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 10 अगस्त को 14:30 बजे रवाना होकर अगले दिन 07:25 बजे पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04828 11 अगस्त को 10:30 बजे रवाना होकर अगले दिन 04:30 बजे पहुंचेगी। यह लूनी, पाली मारवाड़, आबूरोड, पालनपुर, साबरमती, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरीवली में रुकेगी।
5. गाड़ी संख्या 09639 मदार–रोहतक स्पेशल प्रतिदिन 10 अगस्त तक 04:30 बजे रवाना होकर 12:50 बजे पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09640 13:20 बजे रवाना होकर 22:35 बजे मदार पहुंचेगी। यह किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, नारनौल, रेवाड़ी, झज्जर, अस्थल बोहर आदि में रुकेगी।
6. गाड़ी संख्या 09023 बान्द्रा टर्मिनस–सांगानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 14 अगस्त को 16:45 बजे रवाना होकर अगले दिन 12:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09024 15 अगस्त को 16:50 बजे रवाना होकर अगले दिन 11:15 बजे पहुंचेगी।
7. गाड़ी संख्या 04493 नई दिल्ली–रेवाड़ी स्पेशल 9 अगस्त को 10:20 बजे रवाना होकर 12:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04494 14:30 बजे रवाना होकर 17:00 बजे पहुंचेगी। यह दिल्ली कैंट, पालम, गुड़गांव, पटौदी रोड आदि में रुकेगी।
8. गाड़ी संख्या 09611 अजमेर–वलसाड स्पेशल 11 अगस्त को 13:00 बजे रवाना होकर अगले दिन 08:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09612 12 अगस्त को 13:00 बजे रवाना होकर अगले दिन 09:55 बजे पहुंचेगी। यह किशनगढ़, जयपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत और नवसारी में ठहरेगी।
इन विशेष ट्रेनों से रक्षाबंधन पर्व पर यात्रियों को सुविधा मिलेगी और त्योहार के दौरान बढ़े हुए यात्री दबाव को संभालने में मदद मिलेगी।