


बीकानेर, राजस्थान: नोखा में एक होटल मैनेजर पर महिला से दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ नोखा पुलिस थाने में होटल मैनेजर गोपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। यह घटना 1 जुलाई की रात की बताई जा रही है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पति की बीमारी के चलते वह भैरू मंदिर पुजारी के पास पूजा-पाठ और डोरा कराने के लिए आती-जाती रहती है। इस दौरान वह अक्सर एक होटल में कमरा लेकर ठहरती है। 1 जुलाई की शाम करीब 8 बजे भी वह होटल में कमरा किराए पर लेकर रुकी थी।
महिला ने आरोप लगाया है कि रात करीब 12 बजे के बाद होटल मैनेजर गोपाल ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया। जब उसने दरवाजा खोला, तो गोपाल सिंह शराब के नशे में जबरन उसके कमरे में घुस आया। महिला का आरोप है कि गोपाल ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए गलत काम करने की बात कही। जब उसने मना किया, तो आरोपी ने उसका गला दबाकर मारने और रेलवे पटरी पर फेंक देने की धमकी दी। इससे घबराकर महिला ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया।

सुबह पीड़िता ने फोन पर अपनी जेठानी को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजनों के साथ वह थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।