


राज्य में प्रतिबंध के बावजूद अवैध खनन जारी, ट्रक छोड़ भागा चालक
राज्य सरकार द्वारा अवैध खनन पर सख्त रोक के बावजूद खनन माफिया लगातार सक्रिय हैं। ऐसा ही एक मामला जिले के रणजीतपुरा थाना क्षेत्र के ढाणी अब्दुल्ला वाली माईंस में सामने आया है, जहां मुरब्बा नंबर 161/26 चक 21 एसएमडी में अवैध खनन किया जा रहा था।
आरएसएमएम टीम ने की कार्रवाई
सूचना मिलने पर राजस्थान राज्य खान और खनिज लिमिटेड (RSMML) के कार्मिक मौके पर पहुंचे। वहां जिप्सम से भरा एक ट्रक पाया गया। कार्मिकों को देखकर ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। ट्रक को तुरंत कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराया गया।

पुलिस में मामला दर्ज
इस संबंध में आरएसएमएम के कार्मिक दिनेश कुमार ओझा की रिपोर्ट पर रणजीतपुरा पुलिस थाना में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने अवैध खनन और फरार ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -
जांच जारी, माफिया पर होगी कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। प्रशासन ने अवैध खनन पर सख्ती के निर्देश दिए हैं और ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।