


कोटगेट में ताश के पत्तों पर सट्टा, दो जगह छापेमारी में छह गिरफ्तार
कोटगेट थाना पुलिस ने ताश के पत्तों पर सट्टा लगाकर अवैध रूप से रुपए की खाईवाली कर रहे आरोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की है।
पहली कार्रवाई रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र की रोड नंबर 09 पर की गई, जहां कुछ लोग ताश के पत्तों पर रुपए का दांव लगा रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 52 ताश के पत्ते और ₹14,120 नकद जब्त किए गए। पकड़े गए आरोपियों में धर्मा बन, रेवंत बन और बालकिशन बिश्नोई शामिल हैं।

दूसरी कार्रवाई मटका गली स्थित टावर के पास की गई, जहां भी इसी तरह जुआ खेला जा रहा था। पुलिस ने यहां से सलीम, साजिद खान और हुसैन को गिरफ्तार किया। इनके पास से भी 52 ताश के पत्ते और ₹15,130 नकद जब्त किए गए।
- Advertisement -
पुलिस ने दोनों ही मामलों में आरोपियों के खिलाफ राजस्थान सार्वजनिक जुआ अधिनियम (13 आरपीजीओ एक्ट) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जुए की अन्य गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।