


दिव्यांग युवक की पीट-पीटकर हत्या, 15-20 लोगों ने किया हमला, मामला दर्ज
अनूपगढ़: रविवार शाम को आपसी विवाद को लेकर हुई झड़प में 25 वर्षीय एक दिव्यांग युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान 2 पीजीएम (बी) निवासी मुकेश पुत्र सुल्ताना राम के रूप में हुई है। अनूपगढ़ पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस हमले के पीछे भाई की पत्नी को बहला-फुसलाकर भगाने की पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है।
थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक मुकेश का भाई रवि कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था, क्योंकि लगभग तीन माह पहले उसकी पत्नी को 3 जीडी घड़साना निवासी सोनी बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। बताया जा रहा है कि सोनी, जगसीर सिंह का ममेरा भाई है और उसी की सहायता से यह घटना हुई। रविवार को रवि ने आपसी सुलह के लिए जगसीर और उसकी मां को अपने घर बुलाया और उनसे पुरानी गलती सुधारने तथा उसकी पत्नी को वापस लौटाने का आग्रह किया। दोनों लोग बातचीत के बाद लौट गए, लेकिन करीब दो घंटे बाद जगसीर अपने साथ 15-20 अन्य लोगों को लेकर रवि के घर पहुंचा और कथित तौर पर ईंटों, पत्थरों और लाठियों से हमला कर दिया।
हमला कर आरोपी हुए फरार
- Advertisement -

थानाधिकारी ने बताया कि हमले के दौरान रवि के छोटे भाई (दिव्यांग मुकेश) के सिर पर कथित तौर पर लाठी से वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। परिवार के तीन अन्य सदस्य भी घायल हो गए। हमले के दौरान हमलावरों ने घर पर ईंट-पत्थर भी फेंके। पुलिस ने मौका मुआयना किया तो घर के अंदर और बाहर ईंटों का ढेर और गली में पत्थर बिखरे हुए मिले। अधिकांश आरोपी घटना के बाद से फरार हैं।
सूचना मिलते ही थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अनूपगढ़ के मोर्चरी कक्ष में रखवाया गया है और सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। थानाधिकारी ने बताया कि रवि के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।