


आखातीज पर बीकानेर में पतंगबाजी की धूम, लेकिन गर्मी ने बढ़ाई चुनौती
बीकानेर में आखातीज का त्योहार इस बार पतंगबाजी के जोश और गर्मी की तपिश के साथ मनाया जाएगा। मंगलवार को जहां तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, वहीं रात का न्यूनतम तापमान भी 27 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जिससे शहरवासियों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
पिछले दो दिनों से बीकानेर का तापमान लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को जहां तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा, वहीं मंगलवार को यह 45 डिग्री के करीब पहुंच गया। अनुमान है कि बुधवार को तापमान में और इजाफा हो सकता है।
इस मौसम में भी पतंगबाजी को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। शहर की छतों पर पतंगबाजों ने गर्मी से बचाव के लिए खास इंतजाम किए हैं। कई लोगों ने छतों पर टेंट लगवा दिए हैं ताकि तपती धूप में भी पतंगबाजी का आनंद बिना रुकावट लिया जा सके।
- Advertisement -

हालांकि दोपहर के समय सूरज की तीव्र किरणों के कारण लोग कुछ समय के लिए छतों से नीचे उतर आए, लेकिन जैसे ही चार बजे के बाद धूप कुछ ढली, आसमान में फिर से रंग-बिरंगी पतंगों की बहार छा गई।
शहर के परकोटे वाले क्षेत्र में पतंगबाजी का नजारा खासा देखने लायक रहेगा, वहीं बाहरी क्षेत्रों में भी खुले आसमान और ऊंची छतों पर लोग पूरी तैयारी के साथ आखातीज का आनंद लेंगे।