


हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र में सोमवार रात को गांव मसानी के पास घग्घर पुल पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और टेंपो की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें टेंपो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। टिब्बी थाना पुलिस ने मृतक का शव टिब्बी सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। घायलों में से एक का हनुमानगढ़ और दूसरे का श्रीगंगानगर के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार, हादसा तब हुआ जब तेज गति से जा रहा टेंपो आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टकरा गया, जिससे टेंपो के परखच्चे उड़ गए। ट्रॉली में बिनौला भरा हुआ था। हादसे में टेंपो में सवार हरबंस सिंह की मौत हो गई, जबकि बूटासिंह और विकास नामक दो अन्य घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल बूटासिंह को श्रीगंगानगर रेफर किया गया, जबकि विकास का इलाज हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।