

1 नवंबर 2024 से रेलवे टिकट बुकिंग का नया नियम लागू हो गया है। अब यात्री 60 दिन पहले तक ट्रेन टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। पहले यह सीमा 120 दिन थी, जिसे घटाकर 60 दिन कर दिया गया है। यह बदलाव पहले से बुक किए गए टिकटों पर लागू नहीं होगा, और ऐसे टिकटों की बुकिंग जो 31 अक्टूबर तक की गई थी, वे मान्य रहेंगी।
रेलवे ने यह कदम बढ़ते कैंसिलेशन और सीटों की बर्बादी को ध्यान में रखते हुए उठाया है। रेलवे के मुताबिक, 120 दिन की बुकिंग अवधि में 21% टिकट कैंसिल कर दिए जाते थे। अब, 60 दिन की सीमा के चलते कम कैंसिलेशन होंगे और जरूरतमंद यात्रियों को टिकट की उपलब्धता में आसानी होगी।

यह नया नियम त्योहारों के दौरान टिकट की कालाबाजारी और भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगाएगा। रेलवे का कहना है कि इससे विशेष ट्रेनों की योजना बनाने में भी आसानी होगी, क्योंकि यात्रियों की वास्तविक भीड़ का आकलन किया जा सकेगा।