


प्रयागराज। आगामी महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज में बिना जांच के किसी का भी प्रवेश संभव नहीं होगा। वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, और लखनऊ जोन के सीमावर्ती जिलों में सघन चेकिंग की जाएगी, जिससे बिना जांच कोई भी व्यक्ति, वाहन या सामान प्रयागराज में प्रवेश न कर सके।
दुनिया भर में बढ़ती अशांति और भारत विरोधी तत्वों की सक्रियता के चलते सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। खुफिया एजेंसियों से मिले अहम इनपुट के आधार पर महाकुंभ की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर खास इंतजाम किए जा रहे हैं।
सभी अंतरराज्यीय और अंतरजनपदीय सीमाओं पर अत्याधुनिक उपकरणों के माध्यम से हर व्यक्ति और वाहन की जांच होगी। एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि वाराणसी, कानपुर, लखनऊ, और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों पर निगरानी और चेकिंग बढ़ाई जाएगी। हर चेकिंग प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे आतंकवादियों और अपराधियों में डर का माहौल बनेगा।
वीआईपी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: महाकुंभ में अंतरराष्ट्रीय हस्तियों और राजनयिकों की सुरक्षा के लिए जल, थल, और नभ से फूलप्रूफ सुरक्षा योजना तैयार की गई है। एसएसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि सुरक्षा में स्नाइपर, एनएसजी कमांडो, एटीएस, एसटीएफ, बीडीडीएस, और स्निफर डॉग्स तैनात किए जाएंगे।
- Advertisement -

होल्डिंग एरिया की व्यवस्था: महाकुंभ में इस बार दोगुने श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है, जिसके चलते पड़ोसी जिलों की सीमाओं पर होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे। पिछले कुंभ में 25 करोड़ श्रद्धालु आए थे, जबकि इस बार 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।
सड़क मार्ग, रेल मार्ग, और वायु मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सीमावर्ती जिलों में होल्डिंग एरिया के साथ बिजली, पानी, शौचालय, खान-पान, मेडिकल और सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे।