


हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतमाला रोड पर गश्त के दौरान एक कार से लगभग दो किलोग्राम अफीम बरामद की और जोधपुर जिले के दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई कार को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस फिलहाल तस्करों से अफीम की खरीद और वितरण के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
पीलीबंगा पुलिस के अनुसार, एसआई मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गश्त पर थी। यह टीम रोही जाखड़ांवाली के पास अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे (भारत माला रोड) के निर्माणाधीन रेस्ट हाउस क्षेत्र में पहुंची, जहां एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार से 1 किलो 956 ग्राम अफीम बरामद हुई।

पुलिस ने इस कार में सवार जोधपुर जिले के दो आरोपियों, जेठाराम उर्फ जगदीश (29) पुत्र धन्नाराम जाट निवासी हथुंडी, पीएस खेडापा और कानाराम चौधरी (31) पुत्र डालूराम जाट निवासी सियावतो की ढाणी, चांदरख, पीएस खेडापा, को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच थाना प्रभारी भूपसिंह सहारण द्वारा की जा रही है।