


रेलवे के बुकिंग बाबू द्वारा रेलवे को चूना लगाने का गंभीर मामला सामने आया है। यह घटना सरदारशहर रेलवे स्टेशन की है, जहां बुकिंग लिपिक रवि कुमार पर वित्तीय हेराफेरी का आरोप है। रेलवे वाणिज्य निरीक्षक बीकानेर, जितेन्द्र व्यास ने इस मामले में रतनगढ़ जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
घटना का विवरण: आरोपी रवि कुमार, जो 2 अप्रैल 2023 से सरदारशहर रेलवे स्टेशन पर वाणिज्य बुकिंग लिपिक पद पर कार्यरत था, नियमित रूप से स्टेशन की आय भारतीय स्टेट बैंक की सरदारशहर शाखा में जमा करवाता था। लेकिन इस दौरान रवि ने बदनियती से कम राशि बैंक में जमा करवाई और बैंक से प्राप्त रसीदों में कांट-छांट कर दैनिक वास्तविक आय को बराबर दर्शाते हुए मंडल रेल रोकड़ कार्यालय में गलत सूचना भेज दी।
जांच का परिणाम: जांच के बाद पता चला कि वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के दौरान रवि कुमार ने खजाना प्रेषण पत्रों में हेराफेरी करते हुए करीब 2 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का गबन किया है। 23 सितंबर को बैंक में कैश जमा करवाने के बाद से आरोपी ड्यूटी से गायब है।

पुलिस कार्रवाई: जीआरपी पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।