


जांच के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर कोलायत और आसपास के तीन मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित कर दिए गए हैं। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने इस कार्रवाई की जानकारी दी।
निलंबित मेडिकल स्टोर्स:
- न्यू आकाश मेडिकोज, कोलायत: 10 अक्टूबर को 1 दिन के लिए अनुज्ञापत्र निलंबित।
- राहुल मेडिकोज, बामनवाली: 10 से 19 अक्टूबर तक 10 दिनों के लिए अनुज्ञापत्र निलंबित।
- महादेव मेडिकल एंड जनरल स्टोर, धनेरू: 7 से 24 अक्टूबर तक 18 दिनों के लिए अनुज्ञापत्र निलंबित।
यह निलंबन औषधि अधिनियम के तहत तय नियमों के उल्लंघन के कारण किया गया है, और अनुज्ञापत्र की बहाली के लिए संबंधित मेडिकल स्टोर्स को इन नियमों का पालन सुनिश्चित करना होगा।
