


जज को हनी ट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पीडित जज ने अजमेर में मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी जज ने आरोप लगाया कि युवती ने हनीट्रैप के जाल में फसाया और लगातार ब्लेकमेल करती रही। पुलिस के अनुसार जज अजमेर में तैनात हैं और युवती गंगानगर जिले में एलडीसी है। जज ने युवती समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
जज ने आरोप लगाया कि 2021 में दिवाली तक वह 3 लाख 50 रुपए से ज्यादा ले चुकी थी। वह चैट और कॉल की रिकॉर्डिंग सेव रखती थी। इसी के आधार पर आगे अपने परिवार के साथ मिलकर ब्लैकमेलकरने लगी। जज ने रिपोर्ट में बताया है कि जब वह कोर्ट में होते, तब युवती उन्हें अश्लील मैसेज करती, वीडियो भेजती और धमकी देती थी। ऐसे में वह मानसिक रूप से प्रताडित होते रहे। युवती अपने फेवर के मैसेज तो चैट में रखती लेकिन, धमकी वाले मैसेज को डिलीट कर देती। युवती ने पिता की फैक्ट्री में लगाने के लिए 80 हजाररुपए भी लिए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
