


अलवर के थानागाजी के प्रतापगढ़ CHC के प्रभारी डॉ. योगेश शर्मा, डॉ. समर्थलाल और मेडिकल दुकानदार सुनील गोयल को ACB ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रविवार दोपहर को रंगे हाथ पकड़ लिया। इन्होने MLC रिपोर्ट बनाने के एवज में 1 लाख रुपए मांगे थे। बाद में 40 हजार रुपए देना तय हुआ था।
भिवाड़ी ACB के DSP पीएल यादव के नेतृत्व में टीम ने दोपहर में CHC पर रिश्वत लेने के आरोपियों को दबोचा।शिकायतकर्ता दलाल के जरिए डॉक्टरों को रिश्वत की राशि 25 हजार रुपए देने गयाथा। उससे पहले 15 हजार रुपए देने केबाद रिश्वत देने की पुष्टि हुई। चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. योगेश शर्मा, डॉ. समर्थ लाल और मेडिकल दुकानदार सुनील

गोयल हैं। परिवादी प्रतापगढ़ क्षेत्र के आमका गांव का है। जिससे एमएलसी रिपोर्ट बनाने के एवज में रिश्वत लेने पर ट्रैपकिया गया। दोपहर 12 बजे से ट्रैप की कार्यवाही शुरू हुई।