दिल्ली में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को झटका लगा है. पार्टी के दिल्ली प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने इस्तीफा दे दिया है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजे अपने इस्तीफे में लवली ने कहा है कि जिस आम आदमी पार्टी के कई मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में है, पार्टी ने उसी के साथ गठबंधन कर लिया है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया था.
वो अब पार्टी कार्यकर्ताओं के हितों की रक्षा नहीं कर सकते, इसलिए उन्हें अब दिल्ली यूनिट का चीफ बने रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है.
लवली ने अपने इस्तीफ़े में लिखा है कि दिल्ली कांग्रेस यूनिट उस पार्टी के गठबंधन के ख़िलाफ़ थी जो कांग्रेस के ख़िलाफ़ झूठे, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण आरोप लगा कर ही वजूद में
- Advertisement -
आई थी.

