अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन 24 अप्रैल से तीन दिन के चीन के दौरे पर हैं. 26 अप्रैल को ब्लिंकन और वांग यी के बीच बीजिंग में मुलाकात हुई.
वांग यी ने मीटिंग की शुरुआत ऐसे सवाल से की जो कि सवाल कम और चेतावनी ज्यादा लगा.
उन्होंने कहा, ”क्या चीन और अमेरिका के संबंध सही दिशा में आगे की ओर बढ़ रहे हैं? या फिर वो नीचे की तरफ जा रहे हैं?”
”चीन और अमेरिका के संबंधों में स्थिरता आई है. लेकिन अभी भी उसमें नकारात्मक पहलू मौजूद हैं.”
- Advertisement -
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन एक साल में दूसरी बार चीन का दौरा पर
आए हैं.

