ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने अब एलन मस्क को एक “घमंडी अरबपति” बताया है. दोनों के बीच बीते सप्ताह सिडनी के चर्च में एक बिशप पर चाकू से हुए हमले के फुटेज को लेकर वाद-विवाद हो रहा है.
सोमवार को ऑस्ट्रेलिया की एक कोर्ट ने एलन मस्क की एक्स को सिडनी हमले के वीडियो हटाने का आदेश दिया था.
प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ का बयान एलन मस्क के एक मीम शेयर करने के बाद आया था. इसके ज़रिए मस्क ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार पर सेंसरशिप का आरोप लगाया था.
बिशप पर हमले का वीडियो ऑस्ट्रेलियाई यूज़र्स के लिए हटा दिया गया है लेकिन इसे दुनिया के बाकी हिस्सों में नहीं हटाया गया है.
- Advertisement -
मंगलवार को पीएम अल्बनीज़ ने एबीसी न्यूज़ से कहा, “एलन मस्क को लगता है कि वह क़ानून ही नहीं बल्कि शालीनता से भी ऊपर हैं.”
पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के स्वतंत्र नियामक ई-सेफ़्टी कमिश्नर ने एक्स और अन्य सोशल मीडिया कंपनियों को चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने गुड शेफर्ड चर्च में हुए हमले के वीडियो नहीं हटाए, तो भारी जुर्माना भरना पड़ेगा.
अल्बनीज़ ने कहा, “मुझे ये असामान्य लगता है कि एक्स ने आदेश का पालन करने की बजाय अपने केस में जिरह करने का फ़ैसला किया है.”

