


खबर 21 – लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में आज (11 मार्च) 96वें ऑस्कर अवॉर्ड का ऐलान हो रहा है। ओपेनहाइमर के लिए किलियन मर्फी बेस्ट एक्टर चुने गए हैं। इसी फिल्म के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर मिला है। ये उनके करियर का पहला ऑस्कर है।
ओपेनहाइमर के डायरेक्शन के लिए क्रिस्टोफर नोलन को बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है। ओपेनहाइमर ने बेस्ट फिल्म एडिटिंग कैटेगरी में भी अवॉर्ड अपने नाम किया है। अब तक फिल्म को कुल छह अवॉर्ड मिल चुके हैं जिनमें बेस्ट ओरिजिनल स्कोर और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के अवॉर्ड भी शामिल हैं।

वहीं, फिल्म पुअर थिंग्स अब तक चार कैटेगरी में ऑस्कर जीत चुकी है। बार्बी के गाने व्हाट वाज आई मेड फॉर ? के लिए बिली इलिश और फिनीस ओ’कोनेल को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर मिला है।