


बीकानेर। हनुमानगढ़ के निकटवर्ती गांव धौलीपाल में एक विवाहिता की मौत होने पर पैजाब निवासी मृतका के परिजनों ने हत्या का ज़ारोप लगाते हुए महिला थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। मृतका के भाई ने इसे दहेज हत्या बताया है। महिला थाना पुलिस ने इस संबंध में मृतका के पति, सास और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
महिला थाने में दर्ज करवाई गई एफआईआर में मृतका के भाई रमेश कुमार पुत्र देवीलाल कुम्हार निवासी शेरावाला तहसील मलोट जिला श्रीमुक्तसर साहिब पंजाब ने बताया कि उसकी बहन सोमा का विधाह 17 वर्ष पूर्व धोलीपाल के पृथ्वीराम पुत्र जगदीश राम जाति, कुम्हार सिख के साथ हुआ था। शादी क बाद उन्होंने क्षमता के अनुसार दहेज दिया था, लेकिन इसके भी पति पृथ्वीराज, सास गीता देवी, ननद सुमन दहेज के लिए उसकी बहन को प्रताड़ित करते रहे। शादी के बाद बाइक और 2 लाख रुपए की मांग को लेकर घर से भी निकाल देते थे। इस पर पंचायत के माध्यम से समझाइश की गई।
शादी के बाद बहन को तीन लड़के हुए अब भी उन्होंने अपने सामर्थ्य अनुसार दहेज दिया था। इसके बाद भी ससुराल वाले प्रताड़ित करते रहे, तब धौलीपाल के लोगों की मौजूदगी में पंचायत हुई थी। एमेश ने बताया कि 29 दिसम्बर को 4 बजे उनके पास बहन के देवर बंशीराम का फोन आया कि उनकी बहन की तबीयत खराब है। इस पर वह अपनी पत्नी और अन्य लोगों के साथ धौलीपाल पहुंचे तो देखा कि सोमा का शरीर चारपाई पर पड़ा है।

पूछा तो बताया कि सोमा ने फांसी लगा ली थी और पुलिस ने आकर शव उतारा है। रमेश ने आरोप लगाया कि उसकी बहन को पति, सास व ननद ने मिलकर मारा है। महिला थाना पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जाचं शुरू कर दी है।