बीकानेर। शहर में चोरी की वारदातें रूकने का नाम नहीं ले रही। आये दिन चोरी की घटनाएं हो रही है। जिसके चलते आम-आदमी में भय का माहौल बना हुआ है। चोरी की ताजा घटना व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र से सामने आई है। जहां बंद मकान में चोर घुसे और नकदी व जेवरात चोरी कर ले गए। इस संबंध में श्रीराम नगर वैष्णोधाम के पास जयपुर रोड निवासी भोपाल सिंह ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि 20 नवंबर शादी में गया हुआ था। जब वापिस आया तो पता चला कि घर में चोरी हो गई। किसी अज्ञात व्यक्ति घर में घुसकर नकदी व गहने चोरी कर लिये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
