बीकानेर। पांचू पुलिस ने बकरा चोरी के मामले में जीतू जितेन्द्र पुत्र चेनाराम भील निवासी चाडी पुलिस थाना भोजासर जिला फलौदी, शंकर पुत्र ओमप्रकाश नायक निवासी बड़ाणी पुलिस थाना सदर जिला नागौर तथा मिश्रीलाल पुत्र मदनलाल नायक निवासी मानासर पुलिस थाना कोतवाली जिला नागौर शामिल है। बताया जाता है तीनों आदतन पशु चोर है। पुलिस ने इनके कजे से 7000 रुपये नगद और चोरी में प्रयुक्त वाहन बोलेरो गाडी भी जत की है। बताया जाता है कि तीनों जने पहले रैकी करते है,इसके बाद सुनसान जगहों और बाड़ों से पशु चोरी कर ले जाकर दूसरे शहरों में औने पौने दामों में बेच देते है। तीनों को दबाचने वाली पुलिस टीम में पांचू एसएचओं सुभाषचंद्र, हैड कांस्टेबल गंगाराम ,कांस्टेबल रामेश्वरलाल और अगराराम शािमल थे। पूछताछ में तीनों से पशु चोरी की कई घटनाओं का खुलासा हो सकता है।
