

नई दिल्ली। भारत सरकार ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए 55 लाख फोन नंबर को बंद कर दिया है। सरकार का यह फैसला साइबर फ्रॉड के मद्देनजर लिया गया है। ये सिम फर्जी डॉक्यूमेंट के बदले ली गई थीं।भारत में साइबर फ्रॉड के केस बढ़ रहे हैं, आए दिन साइबर स्कैम के नए-नए केस पढऩे को मिल रहे हैं। इनमें अधिकतर लोग अपने लाखों रुपये गंवा देते हैं जबकि कुछ केस में विक्टिम 1 करोड़ रुपये से भी अधिक रुपये गंवा चुके हैं।संचार मंत्री देवुसिंह चौहान ने संसद में जानकारी देते हुए कहा है कि जांच में फर्जी आईडी कार्ड की मदद से लिए पाए गए सभी नंबर को बंद कर दिया है। यह संख्या करीब 55 लाख मोबाइल नंबर की है। साथ ही साइबर फ्रॉड में शामिल 1.32 लाख मोबाइल फोन को भी ब्लाॉक किया है। यह एक बड़ा एक्शन है।केंद्र सरकार ने संचार साथी पोर्टल से फेक डॉक्यूमेंट पर हासिल किए गए सिम कार्ड की पहचान की। इतना ही नहीं सरकार ने लोगों की तरफ से मिली शिकायत पर एक्शन लेते हुए 13.42 लाख कनेक्शन को ब्लॉक कर दिया है। बता दें कि फेक डॉक्यूमेंट के आधार पर निकाली गईं सिम से साइबर फ्रॉड और लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है।क्या है पोट्र्ल को लोगों की सहूलियत के लिए तैयार किया है। इसकी मदद से चोरी या गुम हुए स्मार्टफोन को आसानी से खोजा जा सकेगा। फोन गुम या चोरी होने पर इस पोट्र्ल पर तुरंत रिपोटर््कर सकते हैं।
इसके बाद आपका फोन ब्लॉक हो जाएगा, ताकि आपके फोन से जरूरी डिटेल्स लीक ना हो और उस फोन का कोई गलत तरीके से इस्तेमाल ना कर सके। अगर चोर आपकी सिम निकालकर उस फोन में दूसरी सिम भी डालता है, तो वह भी ब्लॉक हो जाएगी। इतना नहीं कोई और व्यक्ति आपके डॉक्यूमेंट पर सिम तो नहीं चल रहा है, ये भी संचार साथी पोर्टल से चेक कर सकते हैं।
