


बीकानेर। एक परिवार के चार लोगों द्वारा विषाक्त पदार्थ सेवन करने का मामला सामने आया है। घटना नागौर मेड़ता सिटी की है। जहां सिरियों के मौहल्ले में रहने वाले एक दपंति व दो बच्चों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिन्हें गंभीर हालत में अजमेर रैफर किया गया है। इस परिवार ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इस संबंध में अभी तक जानकारी सामने नहीं आई। बता दें कि दो दिन पूर्व बीकानेर में एक ही परिवार के पांच लोगों ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। इस प्रकार की घटनाएं लगातार बढ़ रही है।
