


बीकानेर। विधानसभा चुनाव के दिन श्रीगंगानगर पंचायत समिति उप प्रधान पर जीप चढ़ाकर हत्या का प्रयास करने के आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चंडीगढ़ में सादा वर्दी में घूमकर आरोपी को धर दबोचा। आरोपी वारदात के बाद झुग्गी-झोपड़ियों में छुपा था।
श्रीगंगानगर पंचायत समिति उप प्रधान बृजमोहन यादव ने सदर थाने में मामला दर्ज करवाया था कि 25 नवंबर को चुनाव के दिन गांव ग्यारह एलएनपी में सड़क किनारे खड़े थे। इस दौरान गांव ख्यालीवाला का विजयसिंह जाखड़ उर्फ बिट्टू जाखड़ पुत्र जगदीश जाखड़ जीप लेकर आया और उन पर जीप चढ़ा दी। इससे वह सड़क पर गिर गए और उनके पैरों और चेहरे पर चोट आई। यादव ने आरोप लगाया कि आरोपी पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकियां दे चुका है। आरोपी विजयसिंह जाखड़ की उनसे राजनीतिक रंजिश है। मामला दर्ज होने के बाद भी देता था धमकी आरोपी मामला दर्ज होने के बाद भी पंचायत समिति उपप्रधान यादव और अन्य लोगों को मोबाइल फोन पर कॉल कर धमकियां देता था। आरोपी के खिलाफ पहले भी एक मामला दर्ज है।

पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए आरोपी की मोबाइल लॉकेशन ट्रेस की तो यह पंजाब में मिली। उसे तलाशते हुए पुलिस चंडीगढ़ पहुंची, जहां उसके झुग्गी-झोपड़ियों में होने का अनुमान लगने पर पुलिस ने सादा वर्दी में तलाश की। इस पर वह झुग्गी-झोपड़ियों में मिला।