


बीकानेर। भाई द्वारा भाई पर माँ की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया गया है। मामला चुरू के रतनगढ़ से जुड़ा है। इस सम्बंध में एक भाई ने दूसरे भाई दिनेश उर्फ कालूराम के खिलाफ माँ की हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया गया है। बता दे कि 29 नवम्बर को इस सम्बंध में मर्ग दर्ज करवाई गयी थी । जिसके बाद आज एक भाई ने दूसरे पर आरोप लगाया है। बता दे कि मृतका की पोस्टमार्ट में गला दबाने की रिपोर्ट के बाद यह मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
