


बीकानेर। विधानसभा चुनाव के लिए सातों विधानसभा क्षेत्र में मतदान के बाद मतों की गणना के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया है। जिला निर्वाचन विभाग ने अभी मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की11-11 टेबल लगाई है।पिछली बार 2018 के चुनाव में 15-15 टेबल लगी थी। कम टेबल लगाने से मतगणना के राउंड बढ़ जाएंगे। ऐसे में बीकानेर पूर्व और पश्चिम का परिणाम सबसे पहले सामने आने की उम्मीद है। जबकि कोलायत और नोखा का मतगणना परिणाम सबसे बाद मेंआएगा।मतगणना 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे पॉलिटेक्टिनक कॉलेज में शुरू होगी। प्रत्येक विधानसभा सीट के मतों की गणना के लिएदो-दो हॉल को लिया गया है। एक में छह और दूसरे में पांच टेबल लगी है। साथ ही तीन-तीन टेबल डाक मतपत्रों के लिए लगाई गई हैं। मतगणना के दौरान प्रत्येक टेबल पर एक राउंड में एक ईवीएम की कंट्रोल यूनिट को अनलॉक कर मतों का टोटल कियाजाता है। इसमें प्रत्याशियों को मिले मत डिस्पले हो जाते हैं। जिन्हें एक सीट पर भरकर राउंड पूरा होने पर वोटों की संख्या जारी कीजाती है।बल कम होने से हर राउंड के बाद उनके आंकड़ों को सीटों में भरकर जारी करने की प्रक्रिया भी ज्यादा बार अपनानी होगी। इसे खते हुए प्रशासन ने मतगणना टेबलों की संख्या बढ़ाकर 12-12 करने पर विचार शुरू कर दिया है। जिले में कुल 1644 ईवीएम कंट्रोल यूनिट का उपयोग किया गया था। जिनके मतों की गिनती की जानी है।
