बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में हाई स्कूल पर बने बूथ पर जमकर हंगामा हो गया है। वहां उपस्थित मतदाताओं ने लाइन में लगने की बात पर एक महिला को सुरक्षा कर्मी द्वारा धक्के देने का आरोप लगाते हुए विवाद हो गया है। यहां नागरिक लगातार बूथ पर मशीनें धीरे चलने की शिकायत कर रहें है। अनेक लोगों ने मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी और प्रशासन सहित निर्दलीय प्रीति शर्मा ने मौके पर लोगों से समझाईश कर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
