बीकानेर। आज मतदान समाप्त होने के बाद बीकानेर में एक प्रत्याशी और दूसरे पक्ष के समर्थक आमने-सामने हो गए। इस दौरान दूसरे पक्ष के समर्थक भाजपा प्रत्याशी जेठानंद के सामने ही अपने प्रत्याशी बी.डी.कल्ला के पक्ष में नारे लगाते रहें। जानकारी के अनुसार मामला शहर के अंदरूनी क्षेत्र में पुष्करणा स्कूल के पास का है। जहां पर मतदान समाप्त होने के समय भाजपा प्रत्याशी जेठानंद वहां पहुंचे थे। इसी दौरान कल्ला समर्थकों ने बी.डी.कल्ला के पक्ष में जमकर नारेबाजी की। एकबारगी माहौल गर्मागर्मी का हो गया। जिसके बाद दोनो ही और से समझाइश की गई तब जाकर मामला शांत हुआ।
