बीकानेर। रेलवे की ओर से कोलायत में 27 नवंबर को आयोजित होने वाले कपिल मुनि मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर-कोलायत-बीकानेर (03 जोडी) एवं लालगढ़-कोलायत-लालगढ़ स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 04807 बीकानेर-कोलायत स्पेशल 27 नवंबर को बीकानेर से शाम 4.50 बजे रवाना होकर शाम 6.10 बजे कोलायत पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04808 कोलायत- बीकानेर स्पेशल 27 नवंबर को कोलायत से 6.40 बजे रवाना होकर रात 8 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में लालगढ़, गजनेर स्टेशन पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 04809 बीकानेर-कोलायत स्पेशल 27 नवंबर को बीकानेर से 10.30 बजे रवाना होकर 11.40 बजे कोलायत पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04810 कोलायत-बीकानेर स्पेशल 27 नवंबर को कोलायत से 12.20 बजे रवाना होकर 13.40 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लालगढ़,गजनेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 04805 बीकानेर-कोलायत 27 नवंबर को बीकानेर से 15.00 बजे रवाना होकर 16.40 बजे कोलायत पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04806 कोलायत-बीकानेर स्पेशल 27 नवंबर को कोलायत से 17.10 बजे रवाना होकर 18.30 बजे बीकानेर पहुंचे बीकानेर-कोलायत स्पेशल ट्रेनों का विवरण
गाड़ी संख्या 04807 बीकानेर-कोलायत स्पेशल 27 नवंबर को बीकानेर से शाम 4:50 बजे रवाना होकर शाम 6:10 बजे कोलायत पहुंचेगी।
कोलायत मेले के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, इन स्टेशनों पर होगा ट्रेनों का ठहराव
