बीकानेर। नोखा में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाकर फोटोग्राफी करने पर एक युवक को पकडक़र मारपीट करने व थाने ले जाने पर बुधवार को बवाल मच गया। सभा स्थल पर इस घटनाक्रम से आक्रोशित भाजपा प्रत्याशी और समर्थक भी थाने पहुंच गए। उन्होंने थाने का घेराव कर धरना लगा दिया। आरोप लगाया कि नियमों से अनभिज्ञ युवक ने गलती कर दी तो उसके ड्रोन को जब्त कर लेते।जानकारी के अनुसार यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ मंच से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान फोटोग्राफी के लिए एक युवक ने ड्रोन उड़ाया। ड्रोन पर नजर पड़ते ही सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी दौड़ पड़े। उन्होंने भीड़ में से ड्रोन को नियंत्रित कर रहे युवक को तलाश और पकडक़र थाने भेज दिया।
