बीकानेर – स्थानीय होटल पार्क पैराडाइस में बुल पावर एनर्जी द्वारा बीकानेर व्यापार एवं उद्योग जगत से जुड़े कारोबारियों के साथ रिन्यूएबल एनर्जी में निवेश द्वारा कैसे बेहतरीन आय अर्जित की जा सकती है उस पर सेमीनार का आयोजन हुवा | इस अवसर पर कम्पनी के प्रबंध निदेशक दिनेश बिश्नोई ने बुल पावर एनर्जी के पिछले 6 वर्षो के सफर के बारे में बताते हुवे कम्पनी के आगामी प्रोजेक्ट तथा कम्पनी के विजन को लेकर बात रखी | कम्पनी के फाउंडर तथा चेयरमेन शरद दत्ता ने कारोबारियों के साथ चर्चा करते हुवे भारत सरकार की कुषुम तथा राज्य सरकार की स्काई योजना के बारे में विस्तार से बताया, उन्होंने बताया की कुषुम के कंपोनेंट्स – सी के टेंडर जारी हो चुके है जिसमे जोधपुर डिस्कॉम द्वारा सकल 7940 मेगावाट का लक्ष्य निर्धारित किया गया है | उन्होंने बताया की इस योजना में सरकार द्वार सोलर प्लांट लगाने पर 30 प्रतिशत की अतरिक्त सब्सिडी भी दी जा रही है, चर्चा के दौरान उन्होंने बताया की इस योजना के साथ किसान, व्यापारी और सोलर डवलपर किस प्रकार से निवेश करके अच्छी आय अर्जित कर सकते है | उन्होंने बतया की इस योजना में सोलर प्लांट लगाकर हम बिजली सीधे सरकार को बेच कर अगले 25 वर्षो तक लगातार आकर्षक आय अर्जित कर सकते है | इस योजना में निवेश न सिर्फ व्यापारी वरन किसान, राज्य सरकार तथा डिस्कॉम सभी के लिए लाभदायक है | इस दौरान जयपुर से पधारे सोलर संघठन के अध्यक्ष अरविन्द सिन्धावा ने योजन से जुडी महत्वपूर्ण बातो पर अपनी राय रखी साथ इस योजना से जुड़े कारोबारियों के सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओ को भी शांत किया | कार्यक्रम में बैद बोरार एंड कम्पनी के सीए अभिनव बैद ने योजना में टैक्स से जुड़े सवालों का जवाब देते हुवे इसमें निवेश को बेहतरीन निवेश बताया, साथ ही उन्होंने योजना में मिलने वाली छुट और अन्य टैक्स मसलो पर भी अपने अनुभव सांझा किये | कार्यक्रम में सुरेन्द्र सिहं शेखावत ने अपने विचार व्यक्त करते हुवे बताया की युवा कारोबारियों को इस योजना से जुड़ कर इस मुहीम का हिस्सा बनना चाहिए साथ ही उन्होंने योजना के अन्य पहलूवो पर भी अपने विचार रखे | इस अवसर पर डॉ. परमजीत सिहं वोरा ने भी आर्थिक रूप से इस योजना के हित पर अपनी बात रखी | कार्यक्रम में बैंकिंग क्षेत्र से ए.यू. बैंक के अधिकारयो ने बताया की इस योजना में निवेश करने के इच्छुक कारोबारियों को उनके बैंक द्वारा आकर्षक दरो पर फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है, कार्यक्रम में जैन महासभा के अध्यक्ष विनोद बाफना, वरिष्ठ सीए सोहन लाल बैद के साथ बीकानेर के कारोबार जगत से मनीष सिपानी, अशोक सुराणा, ओ.पी. मोदी, तरुण महनोत, विवेक सुराणा, गोविंद भादू, कमल चांडक, बिरेन्द्र बोथरा, किसन मोदी, शान्ति विजय सिपानी, रामकिशन धारनिया, नंदू बुच्चा, जयकिशन रामावत, राम सियाग, मंदीप सोनी तथा पधारे समस्त कारोबारियो ने इस योजना की सराहना की साथ इसमें निवेश कर राजस्थान को सौर उर्जा में अग्रणी बनाने का भरोसा दिलाया | कार्यक्रम के अंत में कंपनी के निदेशक महेश पारिक तथा बिज़नस हेड प्रभजोत सिहं संधू ने सभी आगंतुको का आभार और धन्यवाद दिया | कार्यक्रम का संयोजन डॉ. चन्द्र शेखर श्रीमाली ने किया |
