


जयपुर। राजस्थान के बीकानेर संभाग के चार जिलों में कल मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। चूरू, श्रीगंगानगर, बीकानेर और हनुमानगढ़ में बादल छाने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। पाकिस्तान में एक्टिव हो रहे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिलेगा। इस सिस्टम का असर राज्य में 9 और 10 नवंबर तक रहेगा।मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस सिस्टम की इंटेंसिटी कमजोर है। इस कारण बारिश तेज होने की संभावना कम है। हालांकि बीकानेर संभाग के जिलों में इस सिस्टम का असर बुधवार शाम कोदिख सकता है। 9 और 10 नवंबर को भी संभाग के जिलों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।तापमान में होगा उतार-चढ़ाव इस सिस्टम के असर से तापमान में उतार-चढ़ाव भी होगा। बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू और हनुमानगढ़ में दिन का तापमान कल से कम होने लगेगा, जबकि रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी।बीकानेर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 18 और चूरू में 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है, जो एक से दो डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है। इसी तरह दिन का तापमान श्रीगंगानगर व चूरू में 30-30 और बीकानेर में 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। उसमें भी एक-दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है।प्रदूषण से मिलेगी राहत, दीपावली बाद बढ़ेगी सर्दी मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक नए सिस्टम का असर 11 नवंबर को खत्म हो जाएगा। एक बार फिर यहां मौसम साफ होगा। सर्दी में कोई खास इजाफा नहीं होगा। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के एरिया में एयर क्वालिटी इंडेक्स में काफी सुधार आएगा। यहां एक बार फिर उत्तर-पश्चिमी हवा चलने लगेगी, जिससे धुआं-पॉल्यूशन यहां से हट जाएगा।जैसलमेर में छाया कोहराजैसलमेर जिले में बुधवार को मौसम में बदलाव देखने को मिला। सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। आसपास के गांवों में भी कोहरा देखने को मिला। वहीं, मौसम में सर्दी बढ़ गई। मौसम विभाग की मानें तो 10 नवंबर से ठंड का असर और भी तेज होगा। आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी।
