


हनुमानगढ़।मोहल्ले में संदिग्ध गतिविधियां करने से रोकने पर पड़ोस में रहने वाले परिवार के सदस्यों की ओर से गली में खेल रहे बच्चे पर हमला कर आंख में गंभीर चोट मारी।हनुमानगढ़ के टाउन में मोहल्ले में संदिग्ध गतिविधियां करने से रोकने पर पड़ोस में रहने वाले परिवार के सदस्यों की ओर से गली में खेल रहे बच्चे पर हमला कर आंख में गंभीर चोट मारने का मामला सामने आया है। इस मामले में टाउन के वार्ड 27 के लोगों ने गुरुवार को वार्ड पार्षद प्रदीप ऐरी के नेतृत्व में टाउन पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।बंटी मोयल पुत्र श्यामलाल मोयल निवासी वार्ड 27, टाउन ने बताया कि उसके पड़ोस में सायरा बानो पत्नी महमूद का परिवार रहता है, जो मोहल्ले में संदिग्ध गतिविधियां करवाता है। कई बार मोहल्लेवासियों की ओर से सायरा बानो के परिवार को संदिग्ध गतिविधियां बंद करने के लिए समझाया गया, लेकिन वे नहीं माने। जब भी मोहल्लेवासी सायरा बानो को समझाने जाते हैं तो वह या तो अपना या लड़कियों का सहारा लेकर मोहल्लेवासियों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर डराती है। सायरा बानो का परिवार विरोध करने वाले मोहल्ले के कुछ लोगों के साथ द्वेष की भावना रखता है। बंटी मोयल के अनुसार बुधवार शाम को उसके भाई का बेटा कविरूद्र गली में खेल रहा था। उसी दौरान सायरा बानो, उसका पति महमूद और उनकी लड़कियां शहनाज, मिनाज, सानिया और लड़के सुजान ने बच्चे कविरूद्र पर हमला कर दिया। इससे कविरूद्र की आंख पर गंभीर चोट लगी। जब बच्चे को चोट लगने के बाद मोहल्ले के लोग उलाहना देने गए तो सायरा बानो ने गाली-गलौज और मारपीट की। वे कविरूद्र को लेकर अस्पताल गए और डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने कविरूद्र को जयपुर रेफर कर दिया। बंटी मोयल ने सायरा बानो और उसके परिवार वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
