


हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा पुलिस ने चोरी की स्विफ्ट कार के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने स्विफ्ट गाड़ी पंजाब से चुराई थी और पीलीबंगा क्षेत्र में बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। पुलिस दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार आईजी बीकानेर व एसपी सुधीर चौधरी के निर्देशन में जिले भर में अपराधियो की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। एसआई रजनदीप कौर टीम के साथ पीलीबंगा रावतसर रोड पर नाली पुल के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना से मिली कि एक स्विफ्ट कार में 2 संदिग्ध लोग बैठे हैं। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्विफ्ट कार को रोककर कार सवार दोनों लोगों से पूछताछ की तो वो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर पुलिस टीम दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में दोनो कार सवार युवकों ने बताया कि वो स्विफ्ट कार गांव मिढा जिला फाजिल्का (पंजाब) से चोरी करके लाए थे और पीलीबंगा क्षेत्र में बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने चोरी के आरोप में दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। दोनो युवकों की पहचान शाहबाज सिंह (21) पुत्र जगदेव सिंह घुडियाना पीएस अरनीवाला जिला फाजिल्का पंजाब औऱ फौजी (20) पुत्र डिप्टी निवासी पीलीबंगा गांव पीएस पिलीबंगा के रूप में हुई। पीलीबंगा पुलिस दोनो युवकों से कड़ी पूछताछ में जुटी हुई है।
