


जयपुर।राजस्थान में पिछले दिनों हुई बारिश अरब सागर में बने तूफान (चक्रवात) बिपरजॉय का असर राजस्थान में 15 जून से दिखने लगेगा। राजस्थान के आधे से ज्यादा हिस्से में इस तूफान के कारण बारिश देखने को मिल सकती है।कुल 12 जिलों में इसका खतरा बना रहेगा। इसके लिए चेतावनी जारी की गई है। चक्रवात की तीव्रता को देखते हुए रेलवे ने राजस्थान से गुजरात के पोरबंदर, भुज, ओखा, गांधीधाम जाने वाली वाली एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के संचालन को आंशिक और पूर्ण रूप से रद्द किया है।मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 14 जून की शाम या 15 जून की सुबह ये चक्रवात गुजरात और पाकिस्तान से टकराएगा। तट से टकराने के बाद ये चक्रवात गुजरात के हिस्सों में डीप डिप्रेशन और राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में लो-प्रेशर एरिया के रूप में कन्वर्ट होगा। इसके असर से इन एरिया में एक-दो दिन भारी बारिश होगी। इस चक्रवात से राजस्थान में नुकसान होने की आशंका बहुत कम है।विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान तक पहुंचने तक इस चक्रवात की हवाओं की स्पीड भी बहुत कम हो जाएगी, लेकिन मोइश्चर लेवल बहुत ज्यादा होने के कारण दो दिन कई जगहों पर भारी बारिश (60 से लेकर 100MM तक) बारिश दर्ज हो सकती है।गुजरात के तट पर पहुंचे चक्रवात के बाद राजस्थान से लगते इलाकों में प्रशासन अलर्ट पर है। गुजरात के तट पर पहुंचे चक्रवात के बाद राजस्थान से लगते इलाकों में प्रशासन अलर्ट पर है।16-17 को सबसे ज्यादा असर मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 15 जून को इस सिस्टम असर से आंधी बारिश की गतिविधियां दोपहर बाद ही शुरू हो जाएगी। जोधपुर, उदयपुर संभाग के जिलों में 16 जून को कहीं-कहीं भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में हवाओं की गति 45 से 55 KM प्रतिघंटा तक दर्ज हो सकती है। 17 जून को भी इस सिस्टम का असर जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग कुछ भागों में भारी बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है।इन जिलों में दिखेगा असर इस चक्रवात का असर बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, जोधपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ जिलों में देखने को मिलेगा। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।मैप से समझिए तूफान का रूट…गुजरात में भारी बारिश, तूफान से ट्रेनों का संचालन रूका चक्रवाती तूफान का सबसे ज्यादा असर गुजरात के तटीय जिलों में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है और यहां भारी से अतिभारी बारिश होने की आशंका जताते हुए यहां 100 से 130KM की स्पीड से तूफान आने की चेतावनी दी है। इसे देखते हुए उत्तर पश्चिम और उत्तर रेलवे जोन ने गुजरात जाने वाली एक दर्जन ट्रेनों का संचालन को आंशिक और पूर्ण रद्द करने का निर्णय किया है।इन ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित उत्तर पश्चिम रेलवे से जारी शेड्यूल के मुताबिक आज गाड़ी संख्या 09523 ओखा-दिल्ली सराय गाड़ी, गाड़ी संख्या 09524 दिल्ली सराय-ओखा 14 जून को नहीं चलेगी। गाड़ी संख्या 22483 जोधपुर-साबरमती गाड़ी 14 जून तक, जबकि गाड़ी संख्या 22484 साबरमती-जोधपुर गाड़ी को आज से 15 जून तक रद्द रहेगी। इन गाड़ियों के अलावा ट्रेन संख्या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर गाड़ी को 15 जून को नहीं चलाया जाएगा।इन गाड़ियों को किया आंशिक रद्द गाड़ी संख्या 19574 जयपुर-ओखा आज जयपुर से चलेगी, लेकिन ये गाड़ी राजकोट तक ही चलाई जाएगी। ये ट्रेन राजकोट-ओखा के बीच नहीं चलेगी।गाड़ी संख्या 20937 पोरबंदर-दिल्ली सराय आज पोरबंदर की जगह राजकोट से चलेगी।गाड़ी संख्या 14321 बरेली-भुज 14 जून को बरेली से चलेगी, लेकिन पालनपुर तक ही जाएगी। पालनपुर-भुज के बीच ये गाड़ी नहीं चलेगी।फिलहाल राजस्थान में गर्मी है जयपुर में बीते तीन दिनों से तेज गर्मी से लोगों को हाल-बेहाल है। मौसम एक्सपर्ट के अनुसार आने वाले कुछ घंटों में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।रेगिस्तानी इलाके जैसलमेर में फिलहाल गर्मी के कारण सड़कों पर सन्नाटा। यहां भी तूफान बिपरजॉय का असर रह सकता है।बाड़मेर में भी बिपरजॉय को लेकर चेतावनी है, लेकिन सोमवार को लोग यहां गर्मी से परेशान दिखे।बाड़मेर में भी बिपरजॉय को लेकर चेतावनी है, लेकिन सोमवार को लोग यहां गर्मी से परेशान दिखे।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 39.8 28.9
भीलवाड़ा 40 27.8
अलवर 42.1 30.8
जयपुर 40.6 30.2
पिलानी 41.8 27.9
सीकर 39 26.7
कोटा 42.4 31.8
बूंदी 44 26.2
चित्तौड़गढ़ 41.4 25.8
उदयपुर 38 27
बारां 42.4 31.4
डूंगरपुर 40 28.1
करौली 42.2 30.9
बाड़मेर 41.0 28.6
जैसलमेर 41.4 29.2
जोधपुर 40.5 29.6
फलौदी 43.2 31.6
बीकानेर 42 30.5
चूरू 42.2 29.6
गंगानगर 40.5 29.3
जालौर 40.8 28.2
