

बीकानेर। जिले मेें बीते चौबीस घंटों के दौरान हुए अलग अलग हादसों में दो जनों की मौत हो गई। पहला हादसा श्रीडूंगरगढ के शीतल नगर इलाके में हुआ जहां एकयुवक ने ट्रेन की चपेट में आकर खुदकुशी कर ली। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराई तो पता चला कि मृतक गजानंद पुत्रमहावीर कितासर बिदावतान का निवासी था,जो अपने घर से बाईक लेकर निकला और शीतल नगर के पास बाईक पटरियों के पास खड़ी कर खुद ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिसके अनुसार गजानंद की मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। वहीं गाढ़वाला और नापासर सडक़ मार्ग पर बेकाबू हुआ ट्रैक्टर से गिरकर 17 वर्षीय मघादास पुत्रकबीरदास की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गये। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नापासर पुलिस ने मृतक काशव पीबीएम होस्पीटल की मोर्चरी भिजवा दिया।
रेडटेप शोरुम में हुई चोरी के आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
बीकानेर। रानी बाजार इलाके में करीब तीन माह पहले रेडटेप शो रूम में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर कोटगेट पुलिस ने तीन नकबजनों को हिरासत में लिया है। सीआई कोटगेट गोविन्द सिंह चारण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 15 फरवरी की रात रेडटेप शो रूम हुई चोरी की वारदात में अज्ञात शो रूम का गेट तोडक़र अंदर घुसे और केस कांउटर से नगदी तथा शो केस से जुते और ब्रांडेड सामान चोरी कर ले गये। इस वारदात को लेकर शो रूम मैनेजर सुश्री रश्मि औझा की रिपोर्ट पर मुकदमा

दर्ज कर पुलिस ने शो रूम और आस पास लगे प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी फुटैज खंगाले तो चोरी करते नकबजन तो नजर आया लेकिन उसका चेहरा साफ नहीं दिख रहे था। वारदात की जाचं कर रहे एएसआई श्यामलाल ने अपनी टीम के साथ चोरों का पता लगाने के लिये प्रयास कर उनके बारे में पुख्ता सुराग जुटा लिये। सीआई ने बताया कि पुख्ता सूत्रों के आधार पर पता चला कि चोरी की इस वारदात को गोगागेट हरिजन बस्ती निवासी शातिर नकबजन आदित्य पंडित पुत्र राजेश प्रकाश ने अंजाम दिया था। बुधवार को पुलिस टीम उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई। जिससे पूछताछ जारी है,चोरी का सामान बरामदगी के लिये आरोपी को रिमांड पर लिया जायेगा। पुलिस टीम में कांस्टेबल सम्पतलाल,संजय कुमार ,विजय कुमार ,नरेश कुमार भी शामिल थे।