


बीकानेर। पांच माह पहले भाई ने जहां ट्रेन से कटकर मौत को गले लगाया वहीं आज उसका भाई पहुंचा और ट्रेन से कटने से उसकी मौत हो गई है। 30 वर्षीय युवक गजानंद पुत्र महावीर प्रसाद व्यास निवासी कितासर बिदावतान आज मोटरसाइकिल लेकर शीतल नगर के पास रेल पटरियों तक पहुंचा। युवक ने यहां मोटरसाइकिल खड़ी कर दी। दिल्ली बीकानेर ट्रेन के सामने आने से युवक की मौत हो गई है। युवक का क्षतिग्रस्त शव पटरियों पर पसरा हुआ है और मौके पर पुलिस एसआई बलवीरसिंह टीम के साथ पहुंच गए है। बिग्गा सरपंच जसवीर सारण व कितासर सरपंच प्रतिनिधि लालचंद मेघवाल भी मौके पर पहुंच गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक का ताऊ का बेटा भाई बाबूलाल ने भी इसी स्थान पर 12 अक्टूबर 2022 को अपनी जान दी थी।
