

हनुमानगढ़। संगरिया पुलिस ने नाथवाना नहर से एक युवती का शव बरामद किया है। युवती 27 मार्च से घर से गायब थी। पुलिस ने युवती की पहचान होने पर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।ढाबां चौकी प्रभारी एएसआई किशोर सिंह मान ने बताया कि गुरुवार शाम को संगरिया पुलिस थाना में फोन के जरिए सूचना दी गई कि नाथवाना नहर में पुल के पास एक लडक़ी का शव पानी में तैर रहा है। सूचना पर ढाबा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और युवती का शव नहर से बाहर निकलवाया और युवती के पहचान के प्रयास किए। एएसआई किशोर सिंह ने बताया कि मृतक युवती की पहचान मनप्रीत कौर (20) पुत्री नत्थासिंह मजहबी निवासी वार्ड 9, गांव भगतपुरा के रूप में हुई है। मृतक युवती के चाचा राजासिंह पुत्र गुरदेव सिंह ने युवती के शव की पहचान की। पुलिस ने राजासिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया। एएसआई किशोर मान ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को बताया कि बीते 27 मार्च के दिन उसकी भतीजी बिना बताए कहीं चली गई।
