


बीकानेर। बेनीसर की ओर मानसिक रूप से परेशान एक जना ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। सेरूणा थाने के एएसआई चैनदान टीम सहित मौके पर पहुंचे। चैनदान ने बताया कि मंगलवार सुबह बीकानेर से चूरू जाने साधारण सवारी गाड़ी (डेमू) की गांव दुलचासर निवासी 47 वर्षीय चुन्नीलाल पुत्र रूघाराम नायक की मौत हो गई। श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनोंके सुपुर्द कर दिया गया है। मृतक के छोटे भाई मामराज नायक ने इस संबंध में सेरूणा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। उसने पुलिस को बताया कि उसका भाई तीन-चार साल से मानसिक रूप से बीमार था। मंगलवार सुबह घर से निकलकर रेलवे पटरी से पास पहुंच गया और करीब पौने ग्यारह बजे बीकानेर से चूरू जाने वाली सूडसर से रवाना हुई ट्रेन की चपेट में आ गया।
