


हनुमानगढ़। गांव 15-जेडब्ल्यूडी की नहर में नवजात शिशु का शव पानी के साथ बहकर आया। खेत में सिंचाई कर रहे किसान मोघा संभालने नहर की पुलिया के पास आए, तो केळी के बीच में नवजात का शव फंसा देखा। उन्होंने जेडब्ल्यूडी माइनर के अध्यक्ष जगदीश भादू को सूचना दी। नहर अध्यक्ष ने जाखड़ांवाली चौकी प्रभारी को सूचना पहुंचाई। जाखड़ांवाली चौकी से पुलिस टीम पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से शव निकवाया। पुलिस के अनुसार, नवजात का शव दो-तीन दिन पुराना है। पानी में रहने के कारण चमड़ी गल गई है। शव को पीलीबंगा राजकीय चिकित्सालय में ले जाकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान जेडब्ल्यूडी माइनर अध्यक्ष जगदीश भादू, संजय कुमार, सुरेंद्र स्वामी, बलवंत ढूकिया, सुभाष ढाका, कमलेश पचार, सहकारी समिति उपाध्यक्ष सुखदेवसिंह, वार्ड पंच सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
