

बीकानेर। बीकानेर के राजपरिवार में शोक की खबर आ रही है कि पूर्व राज माता सुशीला कुमारी का निधन हो गया है।
आपको बता दें राजमाता पिछले काफी समय से अस्वस्थ थे।

बीकानेर के पूर्व सांसद स्व. करणी सिंह की पत्नी और विधायक सिद्धि कुमारी की दादी थी सुशीला कुमारी।