


बीकानेर। महंगाई पर काबू पाने के लिए सरकार जल्द ही पेट्रोल-डीजल पर टैक्स में छूट दे सकती है। ये दावा 15 फरवरी को प्रकाशित न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में किया गया है। टैक्स में छूट देने से पेट्रोल-डीजल की कीमतें घट जाएंगी।
एक्सपर्ट के मुताबिक, अब तक तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में महंगे क्रूड का हवाला देते हुए पेट्रोल और डीजल दोनों की बिक्री पर ही नुकसान दिखा रही थीं। मगर अब पेट्रोल पर करीब 10 रुपए प्रति लीटर का सरप्लस कंपनियों को मिल रहा है।
इसी वजह से आम आदमी के लिए भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने का दबाव कंपनियों पर बढ़ा है। ऐसे में पेट्रोल के दाम में कमी की जा सकती है।
