


बीकानेर। बीकानेर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में पड़ोस में रहने वाली एक सोलह साल की लडक़ी के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने तथा इसका उलाहना देने पर घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। बीचबचाव करने गई इस लडक़ी के सिर में लाठी लगने से सिर फूट गया। इस आशय का मामला थाने में दर्ज किया गया है। हालांकि मामला 12 फरवरी का बताया जा रहा है। पीडि़ता ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। उसके मुताबिक पड़ौसी उस पर गंदी नजर रखता है। इससे पहले भी पड़ौसी उसके साथ छेड़छाड़ कर चुका। किंतु लाज शर्म के उसने अपने परिजनों को नहीं बताया। आरोप है कि 12 फरवरी को पड़ौसी ने उसके साथ फिर से छेड़छाड़ की। जब इस बारे में उसने अपने घरवालों को बताया तो घरवालों ने पड़ौसी को इस बात का उलाहना दिया। इससे पड़ौसी का गुस्सा भडक़ गया तथा लडक़ी को उठा ले जाने की धमकी दी। आरोप है कि पड़ौसी हाथों में लाठियां लेकर उसके घर में घुस आये और मारपीट शुरू कर दी। जिससे उसके पिता, बहन व ताऊ को चोटें आई। आरोप है कि जब उसने बीचबचाव किया तो आरोपियों ने उसके साथ बदसलूकी की तथा कपड़े फाड़ लज्जा भंंग की। यही नहीं पीडि़ता के सिर में लाठी लगने से सिर फूट गया। आरोप है कि जाते-जाते आरोपियों ने उसके घर पर पत्थर फेंके। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
